Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 5 जुलाई 2023

रीट मुख्य लेवल-1: 21 हजार शिक्षकों को जल्द पोस्टिंग, दस्तावेज सत्यापन के बाद फाइनल लिस्ट होगी जारी

 

रीट मुख्य लेवल-1: 21 हजार शिक्षकों को जल्द पोस्टिंग, दस्तावेज सत्यापन के बाद फाइनल लिस्ट होगी जारी

अजमेर | प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 21 हजार शिक्षकों को जल्द पोस्टिंग मिल सकती है। इन पदों पर भर्ती के लिए चयन परीक्षा का आयोजन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित रीट लेवल-1 के माध्यम से किया गया है। 21 हजार पदों के लिए 41,546 अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए सफल घोषित किया गया है। इन सभी शिक्षकों के दस्तावेज सत्यापन के बाद कर्मचारी चयन बोर्ड अंतिम लिस्ट जारी करेगा। शिक्षकों की 17 जुलाई तक दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया पूरी करा ली जाएगी। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालयों पर दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा। अभ्यर्थियों को सुबह 10 से शाम 6 बजे तक का समय दस्तावेज सत्यापन के लिए दिया गया है। लेवल-1 में शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थी अपने गृह जिले मैं दस्तावेजों का सत्यापन करवा सकेंगे।


फाइनल लिस्ट जाएगी बीकानेर

दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया के बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अभ्यर्थियों की फाइनल लिस्ट बीकानेर शिक्षा विभाग भेजेगा। जहां से फाइनल रिजल्ट के आधार पर अभ्यर्थियों को पोस्टिंग दी जाएगी। माना जा रहा है कि इस पूरी प्रक्रिया में लगभग 2 महीने का वक्त लग सकता है। सितंबर तक पोस्टिंग मिलने उम्मीद है।


डीवी की तारीख ऐसे पता लगाएं

शिक्षक भर्ती परीक्षा के 21,000 पदों के लिए 41,546 शॉर्टलिस्ट उम्मीदवार शाला दर्पण पोर्टल पर अपनी लॉगिन आईडी से खुद के दस्तावेज सत्यापन की तिथि की जानकारी पा सकेंगे। इसके लिए उन्हें शाला दर्पण मॉड्यूल पर रजिस्ट्रेशन करना जरूरी होगा।


राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 26 मई को शिक्षक भर्ती परीक्षा (रीट मुख्य ) लेवल-1 का रिजल्ट जारी किया था। जिसमें बोर्ड ने 21 हजार पदों के लिए कुल 41,546 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया था। इनमें 38, 280 अभ्यर्थी नॉन टीएसपी क्षेत्र से तथा 3266 अभ्यर्थी टीएसपी क्षेत्र से हैं। दस्तावेज सत्यापन और जिला आवंटन के बाद 19, 192 को नॉन टीएसपी तथा 1808 को टीएसपी क्षेत्र में नियुक्ति दी जाएगी। व्यक्तिश उपस्थित होना होगा अभ्यर्थी कोः अभ्यर्थियों का पात्रता जांच संबंधी कार्य संबंधित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारम्भिक शिक्षा द्वारा निर्धारित दिनांक व स्थान पर अभ्यर्थी के व्यक्तिशः उपस्थित होने पर शाला दर्पण पोर्टल मॉड्यूल के माध्यम से किया जाएगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें