Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 4 जुलाई 2023

10% नामांकन बढ़ाना है पर शिक्षकों के 25% पद खाली, उधार के टीचर के भरोसे भी है स्कूल, ग्रीष्मावकाश के बाद खुले जिले के 1894 सरकारी स्कूल, पहले दिन कुछ ही बच्चे आए



 10% नामांकन बढ़ाना है पर शिक्षकों के 25% पद खाली, उधार के टीचर के भरोसे भी है स्कूल, ग्रीष्मावकाश के बाद खुले जिले के 1894 सरकारी स्कूल, पहले दिन कुछ ही बच्चे आए

 चित्तौड़गढ़ | डेढ़ महीने के ग्रीष्मावकाश बाद शनिवार से जिले के 1894 सरकारी स्कूलों में शिक्षण सत्र शुरू हो गया। पहले दिन अधिकांश स्कूलों में 10 से 25 प्रतिशत बच्चे आए। उनमें भी कई मध्यांतर तक चले गए। वजह एक दिन बाद रविवार होना भी रहा। इस सत्र में हर स्कूल को 10 प्रतिशत नामांकन बढ़ाना शिक्षा विभाग के सामने चुनौती से कम नहीं है। कारण है कि कई स्कूलों में शिक्षकों के पद रिक्त हैं तो कई स्कूल मात्र एक अध्यापक के भरोसे संचालित हो रहे है। वो भी डेपुटेशन पर है। नए सत्र के लिए एक से 8वीं कक्षा तक प्रवेश प्रक्रिया 1 से 15 मई तक भी चली थी, लेकिन अधिकारियों के पास अभी इसके आंकड़े नहीं है। कई स्कूलों में इस अवधि में नामांकन 0 या बहुत कम रहा। वजह उदासीनता के साथ शिक्षकों की भारी कमी भी सामने आई हैं। कहीं तो सभी पद रिक्त हैं। अन्य स्कूल से शिक्षक को डेपुटेशन पर लगाकर काम चलाया जा रहा है। प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा में शिक्षकों के कुल 12761 पद में से 9316 कार्यरत और 3445 पद रिक्त हैं । 


इन उदाहरणों से समझें स्कूलों के हाल, ग्रीष्मावकाश से पूर्व 0 नामांकन या उधार के अध्यापक

केस - 1• राउप्रावि फलासिया में अभी मात्र 13 नामांकन है। पहली से चौथीं तक कक्षाएं हैं। पहले यह स्कूल पाटनियां में मर्ज हो गया था। गत सत्र से वापस अलग हुआ, लेकिन नए सिरे से पद मंजूर नहीं हुए। एक शिक्षक को डेपुटेशन पर लगा रखा हैं। 1 से 15 मई के बीच कोई नामांकन नहीं हुआ। शिक्षकों की कमी से अब भी नए एडमिशन असंजमस में है।


केस-2 • राप्रावि भंडारिया में 2021 से ही एक शिक्षक है। वो भी डेपुटेशन पर अभी 20 बच्चे नामांकित हैं। दो शिक्षकों के पद स्वीकृत हैं, लेकिन एक की भी नियुक्ति नहीं हुई। मई 26 जून से अब तक केवल एक नया नामांकन हुआ। कारण गांव छोटा होना भी बता रहे।


केस - 3 • राप्रावि धनेतखुर्द में शिक्षकों के दोनों पद

भरे हैं, लेकिन पांच कक्षाओं के लिए कमरे 4 ही हैं। एक में कार्यालय चलता हैं। दो कमरों में पानी टपकता । बारिश के दौरान गांव का पानी स्कूल परिसर एवं चारों तरफ एकत्र हो जाता है। बच्चों को स्कूल आने- जाने में परेशानी होती है। 1 मई से अब तक केवल 4 नए नामांकन हुए। नरपत की खेड़ी में भी छत से पानी टपकता है


पहला दिन 20 बच्चे आए, दूध और लंच लिया, दोपहर होते- होते 18 चले गए, शेष दो को भी अभिभावक लेने पहुंच गए

नए शिक्षण सत्र का पहला दिन लगभग सभी स्कूलों में एक जैसा ही रहा। अधिकांश स्कूलों में 10 से 15 प्रतिशत बच्चे ही पहुंचे। दूध पीने के बाद लंच किया और दोपहर होते-होते बच्चे घर चले गए। शहर के शास्त्रीनगर स्कूल में 125 विद्यार्थी नामांकित हैं। इनमें से केवल 20 बच्चे ही आए पहली क्लास में तो एक भी नहीं आया। दोपहर 12.30 बजे 20 में से 18 बच्चे घर चले गए। जो दो बच्चे बैठे थे, उनके भी अभिभावक उन्हें लेने स्कूल पहुंच गए थे।


शहरी क्षेत्र के स्कूलों में नामांकन और पहले दिन कितने बच्चे आए

• राउमावि भोईखेड़ाः 240 का नामांकन, आए 12 ही

• महात्मा गांधी उमावि चंदेरियाः 103 के बदले 35 आए। राउबामावि चंदेरियाः 108 की तुलना में 50 आए।

• राउप्रावि कीरखेड़ाः 92 नामांकन, आए 18 ही ।

• राउप्रावि नवीन चंदेरियाः 94 के मुकाबले 42 आए

• राउप्रावि सीमेंट फैक्ट्री: 48 के बदले 12 आए।

• राप्रावि रामदेवजी का चंदेरियाः 57 के मुकाबले 18 आए।


एक से 15 मई तक हुए नए नामांकन की कंपाइल रिपोर्ट अभी नहीं आई हैं। आज सत्र शुरू हुआ हैं। नामांकन के लिए 15 जुलाई तक अभियान रहेगा। सभी स्कूलों को 10 प्रतिशत नामांकन बढ़ाने के निर्देश है।-प्रमोद दशोरा, एडीपीसी


स्कूलों में कितने शिक्षकों के पद खाली माध्यमिक शिक्षा विभाग


पदनाम---------स्वीकृत------कार्यरत-----रिक्त

प्रिंसीपल--------426---------259--------167

उप प्राचार्य-----333-----------8---------325

व्याख्याता-------1530---------913------617

वरिष्ठ अध्यापक-1974--------1144-----830

शिक्षक लेवल टू--1225--------1047---178

शिक्षक लेवल वन---1096-----909-----187

प्रारंभिक शिक्षा विभागः 6177 पद, कार्यरत 5036, रिक्त 1141

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें