परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

मंगलवार, 11 जुलाई 2023

कैसे हो रही है सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ाई राज्य के 2700 स्कूल्स में तीस हजार पद खाली चल रहे, इंटरव्यू की डेट तक फाइनल नहीं



कैसे हो रही है सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ाई राज्य के 2700 स्कूल्स में तीस हजार पद खाली चल रहे, इंटरव्यू की डेट तक फाइनल नहीं

राज्य के हिंदी मीडियम स्कूल में कार्यरत 40 हजार शिक्षकों को महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में पोस्टिंग के लिए साक्षात्कार का इंतजार है। शिक्षा विभाग ने प्रदेश के 2700 महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में रिक्त पदों को भरने के लिए पिछले महीने शिक्षकों से आवेदन मांगे थे। विभाग में कार्यरत करीब 40 हजार शिक्षकों ने इंग्लिश मीडियम स्कूल में लगने के लिए आवेदन किया है। इन शिक्षकों को साक्षात्कार के जरिए इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पोस्ट नहीं है लेकिन ऑनलाइन आवेदन के 20 दिन बाद भी शिक्षा विभाग ने साक्षात्कार की तिथि निर्धारित नहीं की है। बताया जा रहा है कि पहले संविदा भर्ती के तहत चयनित अभ्यर्थियों को लेवल वन और लेवल सेकेंड के पदों पर को पोस्टिंग दी जाएगी उसके बाद रिक्त शेष पदों पर विभाग में कार्यरत अंग्रेजी में दक्ष शिक्षकों को इंटरव्यू के जरिए पदस्थापन मिलेगा। प्रदेश के 2700 महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में विभिन्न श्रेणी के करीब 30 हजार पद रिक्त बताए जा रहे हैं। 15 अगस्त से पहले इन पदों को भरने की तैयारी चल रही है।


संविदा शिक्षकों को 15 जुलाई तक जिला आवंटन

संविदा भर्ती के 9712 पदों पर विभाग को 4242 अभ्यर्थी पात्र मिले हैं। इनमें नॉन टीएसपी क्षेत्र के इंग्लिश विषय के अभ्यर्थी शामिल नहीं है। लेवल सेकंड इंग्लिश विषय का परिणाम घोषित नहीं किया गया है। शेष चयनित अभ्यर्थियों को 15 जुलाई से पहले जिला आवंटन की संभावना है।


पूर्व में कार्यरत शिक्षकों को साक्षात्कार में होना होगा सफल

शिक्षा विभाग की स्कूलों में पूर्व से कार्यरत शिक्षकों को इंग्लिश मीडियम स्कूलों में लगने के लिए साक्षात्कार में सफल होना जरूरी होगा। 60 नंबर के साक्षात्कार में न्यूनतम 24 अंक हासिल करने वाले शिक्षक ही काउंसलिंग में शामिल होने के पात्र होंगे।


निदेशक का कहना है

इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक कानाराम का कहना है कि महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में शिक्षकों की पोस्टिंग के लिए तैयारियां चल रही है। संविदा भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों की पोस्टिंग के बाद विभाग के शिक्षकों को काउंसलिंग के जरिए रिक्त पदों पर लगाया जाएगा।-कंटेंट : दिलीप सिंह पंवार, बीकानेर

कैसे हो रही है सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ाई राज्य के 2700 स्कूल्स में तीस हजार पद खाली चल रहे, इंटरव्यू की डेट तक फाइनल नहीं Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें