परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

गुरुवार, 20 जुलाई 2023

2 साल से नहीं मिलीं साइकिलें, छात्राएं स्कूल आ रही हैं पैदल,निशुल्क साइकिल योजना का हाल, शैक्षणिक सत्र शुरू, नहीं पहुंची साइकिलें

 

2 साल से नहीं मिलीं साइकिलें, छात्राएं स्कूल आ रही हैं पैदल,निशुल्क साइकिल योजना का हाल, शैक्षणिक सत्र शुरू, नहीं पहुंची साइकिलें


राज्य सरकार ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा दिया है। सरकार ने निशुल्क साइकिलें देने की योजना चलाई है, लेकिन दूरदराज इलाकों से स्कूल जाने वाली छात्राओं को पिछले दो साल से साइकिलें नहीं मिली हैं।

सिवाना. नए शैक्षणिक सत्र का पहला पखवाड़ा बीत चुका है। दूसरा पखवाड़ा शुरू होने के साथ प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने पर अब नियमित रूप से कक्षाएं संचालित हो रही है, लेकिन राज्य सरकार की निशुल्क साइकिल योजना के तहत सैकड़ों छात्राओं को दो साल से साइकिलें नहीं मिली हैं। इससे इन्हें घर से विदयालय आने-जाने में रोज परेशानी हो रही है।जानकारी के अनुसार ब्लॉक सिवाना क्षेत्र में कक्षा नवमी व सैकंडरी की छात्राओं को योजना के तहत साइकिलें उपलब्ध नहीं करवाई गई हैं। हालत यह है कि ब्लॉक के 38 विद्यालयों की 1160 छात्राएं आज भी योजना के लाभ से वंचित है। राजकीय आदर्श बालिका उच्च माध्यमिक विदयालय सिवाना की गत वर्ष की 191 छात्राएं आज भी साइकिलों का इंतजार कर रही हैं।


राज्य सरकार योजना के तहत छात्राओं को साइकिलें उपलब्ध करवाए। छात्राओं को समय पर साइकिलें उपलब्ध नहीं करवाने से छात्राओं को बहुत परेशानी हो रही है। -नरेंद्रकंवर, सरपंच मवड़ी।


योजना के तहत राज्य सरकार की ओर से उपलब्ध करवाई जाने वाली साइकिलें प्राप्त नहीं हुई हैं। साइकिलें मिलने पर प्राथमिकता से वितरण करेंगे। -हनुमानराम चौधरी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, सिवाना।

2 साल से नहीं मिलीं साइकिलें, छात्राएं स्कूल आ रही हैं पैदल,निशुल्क साइकिल योजना का हाल, शैक्षणिक सत्र शुरू, नहीं पहुंची साइकिलें Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें