विद्या संबल योजना पर ग्रहण, नहीं लगाए सहायक आचार्य
अजमेर राजस्थान की राजकीय महाविद्यालय में अभी तक रिक्त पदों पर विद्या संबल योजना के तहत एक भी सहायक आचार्य को नहीं लगाया गया है, जबकि विधानसभा में मंत्री राजेंद्र यादव ने एक पखवाड़ा पूर्व सभी रिक्त पदों पर जल्द सहायक आचार्य लगाने की बात कही है। मगर अधिकतर राजकीय महाविद्यालयों में पद रिक्त पड़े हैं। राजकीय महाविद्यालयों में विद्यार्थियों को कोई पढ़ाने वाला नहीं है। विद्यार्थी कॉलेज आते हैं, लेकिन सहायक आचार्य उपलब्ध नहीं मिलने से पढ़ाई चौपट हो रही है। राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के साथ छल और विश्वासघात भी हैं। अब इन महाविद्यालयों में दो वर्ष से कार्य कर रहे सहायक आचार्यों का सब्र टूट चुका है। यदि 30 जुलाई तक आयुक्तालय की ओर से कोई आदेश महाविद्यालय में लगाने का जारी नहीं किया गया तो 1800 सहायक आचार्य मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर हकीकत बयां करेंगे।

0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें