स्कूल व्याख्याता के तबादले पर रेट की रोक
सीकर. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोरावर नगर श्रीमाधोपुर में कार्यरत स्कूल व्याख्याता के स्थानांतरण से जुड़ी अपील पर राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण (रेट) ने सुनवाई कर उसके स्थानांतरण एवं कार्यमुक्त करने के आदेश पर रोक लगा दी है। इस मामले में माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक सहित दो अन्य को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। अधिवक्ता संदीप कलवानिया ने बताया कि प्रार्थी सुभाष कुमार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोरावर नगर में व्याख्याता के पद पर कार्यरत है।
माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक ने 12 जनवरी को आदेश जारी कर उनका तबादला दो सौ किलोमीटर दूर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चूरू में कर दिया। इस पर व्याख्याता ने अधिकरण में अपील दायर कर ट्रांसफर आदेश पर रोक लगाकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोरावरनगर में ही बहाल करने की अनुमति देने की गुहार लगाई। इस पर रेट की बैंच ने तबादला आदेश पर अंतरिम रोक लगाकर प्रार्थी को राहत दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें