Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 5 जुलाई 2023

शिक्षा विभाग ड्रॉपआउट व वंचित बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ने के लिए चलाएगा अभियान, अब शिक्षा से वंचित नहीं रहेगी आपणी लाडो, बढ़ेेगी आगे



शिक्षा विभाग ड्रॉपआउट व वंचित बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ने के लिए चलाएगा अभियान, अब शिक्षा से वंचित नहीं रहेगी आपणी लाडो, बढ़ेेगी आगे

उदयपुर. शिक्षा विभाग बेटियों की शिक्षा को लेकर जागरूकता लाने के लिए नित नए प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में विभाग ने ड्रॉप आउट बालिकाओं और शिक्षा से वंचित हो चुकी बेटियों का नाता शिक्षा से जोड़ने के लिए जागृति अभियान शुरू किया है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम पर डेढ़ करोड़ से अधिक राशि खर्च की जाएगी।


कोरोनाकाल में आई थी गिरावट

प्रदेश में प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्कूलों की संख्या 68544 है। इसमें से 53005 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए 132.5125 लाख रुपए तथा 15539 माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए 38.8475 लाख रुपए का प्रावधान रखा गया है। गौरतलब है कि कोरोना काल के समय पूरे राज्य में सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों की संख्या 96 लाख के आसपास पहुंच गई थी। जैसे ही कोरोनाकाल खत्म हुआ और कक्षाएं सामान्य ढंग से चलना शुरू हुईं, खासतौर से सरकारी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति में गुणात्मक गिरावट देखने को मिली थी। इनमें बालिकाओं की संख्या अधिक थी। ऐसे में ये अभियान शुरू किया गया।


एसडीएमसी की बैठक में इन बिंदुओं पर होगी चर्चा

● बालिकाओं के नामांकन कम होने का कारण

● बालिकाओं के अधिक ड्राप आउट का कारण

● नामांकन बढ़ाने एवं ड्राप आउट कम करने के उपाय एवं इसमें समुदाय की भूमिका

● बालिकाओं की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य

● बालिकाओं के लिए अलग से शौचालय एवं उसकी सफाई की व्यवस्था

● स्थानीय परिस्थितियों से सम्बन्धित बालिकाओं से जुड़े विशेष मुद्दे


रैली निकाली जाएगी और पोस्टर लगाएंगे

शिक्षा विभाग ने इस कार्यक्रम के संबंध में दिशानिर्देश जारी किए हैं। जिसके तहत जुलाई माह में स्कूलों में विद्यालय विकास समिति बैठक में इस संबंध में चर्चा की जाएगी और सभी सदस्यों को इस अभियान में योगदान देना होगा। इसके अलावा बालिकाओं को विद्यालयों से जोड़ऩे, ठहराव सुनिश्चित करने के लिए रैली निकाली जाएगी। सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर लगाए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें