GirlsEducation: कृषि संकाय में पढ़ेंगी बेटियां तो दुगुनी मिलेगी प्रोत्साहन राशि
पाली. प्रदेश में कृषि संकाय में प्रवेश लेने वाली छात्राओं व पहले से अध्ययन कर रही छात्राओं को कृषि विभाग की ओर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। कृषि विद्यालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने वाली छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगी। सरकार ने कृषि में महिलाओं की रुचि को देखते हुए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाया है। छात्राएं 30 सितम्बर तक आवेदन कर सकेंगी।
ऑनलाइन करना होगा आवेदन
छात्राएं एक जुलाई से राज किसान साथी पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकेगी। छात्रवृत्ति राजकीय और मान्यता प्राप्त विद्यालय, महाविद्यालय और विश्वविद्यालय की छात्राओं को ही मिलेगी।
ये मिलेगी छात्रवृत्ति
कक्षा 11वीं व 12वीं की छात्राओं को पहले 5 हजार प्रोत्साहन राशि दी जाती थी, जिसे बढ़ाकर 12 हजार किया गया। वही कृषि महाविद्यालय में पहले 12 हजार प्रोत्साहन राशि दी जाती थी, जिसे बढाकर 25 हजार रुपए की गई।
छात्रवृत्ति बढ़ाई
कृषि विभाग की ओर से कृषि संकाय में छात्राओं की छात्रवृत्ति बढाई गई है। छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। एक जुलाई से पोर्टल खुलेगा। आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर है।-ओमप्रकाश शर्मा, संयुक्त निदेशक, कृषि विस्तार पाली
इन जगहों पर कृषि संकाय
जिले में कृषि में 275 छात्राएं अध्ययन कर रही है। जिले के निमाज, कोट बालिया, बिजोवा, रास, मारवाड जंक्शन, आनंदपुर कालु, खिवाडा, बाली, सादडी, पाली, तखतगढ, रानी, नाना, सेंदडा, जैतारण, बुसी, लटाडा, सेवाडी, सोजत नगर, देसूरी, रोहट, सुमेरपुर, रायपुर मारवाड, देवली ककलां में कृषि संकाय के विद्यालय है। वही सुमेरपुर में कृषि महाविद्यालय है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें