Principal Leadership Training Order Cemet Goner
शासन सचिव, स्कूल शिक्षा एवं भाषा विभाग, शासन सचिवालय जयपुर के निर्देशानुसार राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीमेट) गोनेर जयपुर द्वारा स्टार्स प्रोजेक्ट के अन्तर्गत डाइट उदयपुर में दिनांक 02.08.2023 से 11.08.2023 तक स्कूल लीडरशिप कार्यक्रम के अन्तर्गत 10 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण आयोजित किया जाना है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आदेश के साथ संलग्न सूची अनुसार सभागियों को भाग लेने हेतु नामित किया जाता है एवं निर्देशित किया जाता है कि वे दिनांक 02.08.2023 को प्रातः 9:00 बजे अनिवार्य रूप से डाइट उदयपुर में प्रशिक्षण हेतु अपनी उपस्थिति देवें।
संदर्भ व्यक्ति एवं सभी संस्थाप्रधानों को आदेशित किया जाता है कि प्रशिक्षण स्थल पर आवश्यक रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करें, अन्यथा प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले संस्थाप्रधानों के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी। अतः उक्त कार्यवाही के लिए संस्थाप्रधान स्वयं उत्तरदायी होगें मेडिकल की स्थिति सी.एम.एच.ओ. द्वारा अभिशंषा पर ही मान्य होगी। संबंधित नियन्त्रक अधिकारी / जिला नियन्त्रक अधिकारी नियत समय एवं स्थान पर 10 दिवसीय आवासीय स्कूल लीडरशिप प्रशिक्षण हेतु उक्त संभागियों को कार्यमुक्त कराकर उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।
सभागियों को प्रशिक्षण स्थल पर प्रातः समय पर पहुँचने में किसी कठिनाई की स्थिति में वे एक दिन पूर्व शाम को डाइट उदयपुर मे उपस्थित हो सकते है। इस दिन शाम को आवास की व्यवस्था को छोड़कर शेष व्यवस्था उनके स्वयं के व्यय पर की जा सकेगी। नियुक्त संदर्भ व्यक्ति कार्यशाला आरंभ की तिथि से एक दिन पूर्व प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित होंगे
इन्हे समसा के नियमानुसार मानदेय देय होगा। समस्त संभागी आदेश की पालना सुनिश्चित करें अन्यथा बिना सूचना प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने पर नियुक्ति अधिकारी को अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु सूचित किया जायेगा प्रधानाचार्य डाइट उदयपुर (मो. 9269090871) उक्त शिविर के व्यवस्थापक रहेंगे एवं शिविर की समस्त व्यवस्थाएं करने के लिए उत्तरदायी रहेंगे। श्रीमती निर्मला शर्मा, एसोसिएट प्रोफेसर सीमेट गोनेर डाइट उदयपुर कैंप के प्रभारी अधिकारी रहेंगे।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें