स्कूल ऑफ्टर स्कूल कार्यक्रम : ऑनलाइन कक्षाओं से 10वीं- 102वीं की परीक्षाओं के विषयों को होगा शिक्षण
विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा देने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल आफ्टर स्कूल कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राजस्थान स्कूल कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राजस्थान स्कूल शिक्षा विभाग एवं मिशन ज्ञान का एक संयुक्त प्रयास है। इसमें ऑनलाइन लाइव कक्षाओं के माध्यम से 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा के महत्वपूर्ण विषयों का शिक्षण करवाया जाना है। बच्चों को पढ़ाने के लिए ऑनलाइन कक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। एक्सपर्ट विषयों को बेहतर तरीके से पढ़ाएंगे। बच्चों को विभिन्न विषयों में आने वाली समस्याओं का हल हो सकेगा। शिक्षा विभाग खास बात यह कि इसमें कई स्कूलों में जहां शिक्षकों के पद रिक्त हैं वहां पर काफी उपयोगी साबित होगा। शिक्षा निदेशक कानाराम ने इसे लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं।
कार्यक्रम का उद्देश्य: विषयगत शंकाओं का समाधान देना
• विद्यालय समय के उपरांत विद्यार्थियों के लिए शिक्षण व्यवस्था का अवसर प्रदान करना।
• विषय शिक्षक का पद रिक्त रहने अथवा शिक्षक / विद्यार्थी के अवकाश पर रहने की स्थिति में विषय शिक्षण को निरन्तर रखना ।
• विद्यार्थियों के अधिगत स्तर एवं बोर्ड परीक्षा परिणाम में गुणात्मक सुधार करना।
• विद्यार्थियों विषयगत शंकाओं का समाधान देना।
• लक्षित समूह कक्षा 10 एवं 12 के विद्यार्थी लाइव कक्षा के विषय
• प्रथम चरण में कक्षा 10 के गणित, विज्ञान एवं सामाजिक अध्ययन तथा कक्षा 12 के गणित, जीवविज्ञान, इतिहास, राज. विज्ञान एवं सामाजिक अध्ययन विषय की लाइव कक्षाएं।
संस्था प्रधान के दायित्व: यू ट्यूब से अध्ययन सुचारू रखना
- समस्त संस्था प्रधान लाइव क्लासेस का लिंक विद्यार्थियों को उपलब्ध कराना तक प्रतिदिन पहुंचाना तथा विद्यार्थियों को जानकारी देना
- विषय शिक्षक का पद रिक्त रहने या विषयाध्यापक के अवकाश पर रहने की स्थिति में यू ट्यूब लिंक से कक्षा से अध्ययन सुचारू रखना।
- सप्ताह में 5 दिवस सोमवार से शुक्रवार तक
- प्रतिदिन सायं 4 बजे से 9 बजे तक। कार्यक्रम का क्रियान्वयन ई-कक्षा यू ट्यूब चैनल पर ये कक्षाएं चलेंगी, नियत समय पर लाइव होंगी।
- लाइव कक्षा की रिकार्डिंग ई-कक्षा यू ट्यूब चैनल पर रहेंगी, विद्यार्थी एवं शिक्षक कभी भी आवश्यकतानुसार देखकर अध्ययन कर सकते हैं।
- लाइव कक्षा की अध्ययन सामग्री एवं प्रश्नोत्तरी की पीडीएफ भी मिशन ज्ञान एप से डाउनलोड की जा सकती है, जो लाइव हुई कक्षा से संबंधित होगी। लाइव कक्षा के दौरान अध्ययन संबंधी जिज्ञासा को विद्यार्थी कमेंट बॉक्स में लिख सकेगा, इसका समाधान कक्षा के दौरान अथवा आगामी कक्षा में शिक्षक द्वारा किया जा सकेगा

0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें