परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

शुक्रवार, 15 सितंबर 2023

9वीं की छात्राओं को ई-वाउचर नहीं अब मिलेगी साइकिल, ई निविदा जारी, जल्द होंगे टेंडर



 9वीं की छात्राओं को ई-वाउचर नहीं अब मिलेगी साइकिल, ई निविदा जारी, जल्द होंगे टेंडर

बीकानेर | राज्य के सरकारी स्कूलों में 9वीं कक्षा में प्रवेश लेने वाली छात्राओं को जल्द ही निशुल्क साइकिल का वितरण किया जाएगा। शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में प्रक्रिया शुरू कर दी है। साइकिल वितरण के लिए ई निविदा जारी की जा चुकी है। अब जल्द ही फर्मों को साइकिल आपूर्ति के आदेश दिए जाएंगे। दरअसल, अगले महीने चुनाव आचार संहिता लगने वाली है। ऐसे में शिक्षा विभाग जल्द से जल्द टेंडर की प्रक्रिया पूरी करना चाह रहा है। ताकि छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण में कोई समस्या ना रहे। लेटलतीफी के कारण पिछले साल भी छात्राओं को साइकिल का वितरण नहीं हो पाया था।  


पिछले साल छात्राओं को निशुल्क साइकिल ना देकर ई-वाउचर देने की प्रक्रिया चल रही थी, लेकिन साइकिल बनाने वाली फर्मों की ओर से इसके लिए सहमति नहीं भरने के कारण अब शिक्षा विभाग ने वापस छात्राओं को निशुल्क साइकिल देने का ही फैसला किया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के वित्तीय सलाहकार ने समस्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक से शिक्षा सत्र 2022- 23 और 2023 24 में प्रवेश लेने वाली 9वीं कक्षा की छात्राओं की संख्या 16 सितंबर तक मांगी है। दो सत्रों की करीब 7.50 लाख छात्राओं को साइकिल का वितरण किया जाएगा



9वीं कक्षा में प्रवेश लेने वाली छात्राओं को जल्द ही निशुल्क साइकिल का वितरण किया जाएगा। इस संबंध में प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। समस्त डीईओ से पिछले और इस सत्र में प्रवेश लेने वाली छात्राओं की संख्या मांगी है।-संजय धवन,वित्तीय सलाहकार, माध्यमिक शिक्षा



अगले महीने चुनाव आचार संहिता लगने वाली है। शिक्षा विभाग को चाहिए कि जल्द से जल्द टेंडर फाइनल करके 30 सितंबर तक साइकिलों का वितरण शुरू किया जाए।-मोहर सिंह सलावद, प्रदेशाध्यक्ष, शिक्षक संघ रेसटा


9वीं की छात्राओं को ई-वाउचर नहीं अब मिलेगी साइकिल, ई निविदा जारी, जल्द होंगे टेंडर Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें