पीएमश्री योजना: जिले के 14 और विद्यालयों की बदलेगी तकदीर
चित्तौड़गढ़. पीएमश्री योजना में जिले के लगभग 14 विद्यसलयों की तकदीर बदलेगी। पीएमश्री योजना के दूसरे चरण के लिए शिक्षा विभाग की टीम ने विद्यालयों का निरीक्षण किया। राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद के उपनिदेशक रामदुलारे उपाध्याय सहित जिला स्तरीय अधिकारियों ने गंगरार, चित्तौड़गढ़, निम्बाहेड़ा ब्लॉक के विद्यालय का निरीक्षण किया। पहले चरण में प्रदेश के 402 विद्यालयों का चयन किया गया था।
इनमें चित्तौड़गढ़ जिले के 13 विद्यालय (11माध्यमिक व 2 प्रारंभिक शिक्षा) के शामिल हुए थे। जानकारी के अनुसार दूसरे चरण में प्रदेश के लगभग 300 विद्यालयों को और शामिल किया जा सकता है। जिसमें जिले के 14 विद्यालय (9 प्रारंभिक व 5 माध्यमिक) शामिल हो सकते है। इस योजना के तहत केंद्र एवं राज्य के लिए 60:40 अनुपात में बजट जारी किया जाता है। इस योजना के अंतर्गत विद्यालयों के विकास के लिए अंतिम रूप से चयनित प्रत्येक विद्यालय को लगभग 2-2 करोड़ रुपए दिए जाते हैं।

0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें