शिक्षक के व्यवहार पर गुस्साए लोग, सौंपा ज्ञापन
बेगूं . उपखंड के नंदवाई स्थित महात्मा गांधी स्कूल के एक शिक्षक पर छात्रों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए लोगों ने रोष जताया। लोगों ने अध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया। गुरुवार को कई छात्रों, गांव के लोग एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने उपखंड कार्यालय पहुंच एसडीएम कैलाश गुर्जर को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में शिक्षक इब्राहिम कुरैशी को निलंबित करने मांग की गई। एसडीएम ने छात्रों से मामले की जानकारी लेकर जांच के लिए कमेटी गठित की है। ज्ञापन देने वालों में छात्रों के समूह के साथ राकेश ओझा, चन्द्र प्रकाश शर्मा, कैलाश चन्द्र शर्मा, सिद्धांत बिल्लू, लालू राम कुमावत, मदन गोपाल धाकड, नीलेश चतुर्वेदी सहित नंदवाई गांव के कई लोग मौजूद थे। उधर, शिक्षक की ओर से भी पारसोली थाने में कुछ ग्रामीणों के खिलाफ तहरीर दी गई है।
इनका कहना है
ग्रामीणों ने ज्ञापन दिया है। कमेटी बना कर जांच कराई जा रही है। फिलहाल शिक्षक को सीबीईओ कार्यालय में लगाया गया है।-कैलाश गुर्जर, एसडीएम, बेगूं

0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें