परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

शुक्रवार, 15 सितंबर 2023

राज्य सरकार व शिक्षा विभाग की उदासीनताः कक्षा नौवीं उत्तीर्ण करके कक्षा दसवीं में पहुंची 3 लाख 50 हजार बेटियां, नहीं मिली साइकिल

 

राज्य सरकार व शिक्षा विभाग की उदासीनताः कक्षा नौवीं उत्तीर्ण करके कक्षा दसवीं में पहुंची 3 लाख 50 हजार बेटियां, नहीं मिली साइकिल


शिक्षा विभाग व राज्य सरकार की लेट लतीफी के कारण बेटियां पूरे सत्र पैदल चलकर ही पहुंची स्कूल, अभी भी असमंजसताः इस बार बेटियों को साइकिल मिलेगी या राशि, विभाग की गाइडलाइन का इंतजार

बाड़मेर। राज्य सरकार के सबसे बड़े विभाग शिक्षा विभाग में शैक्षणिक सत्र 2022-23 को खत्म हुए चार माह से अधिक का समय हो गया है। लेकिन इस बार राज्य की सरकारी स्कूलों में कक्षा नौवीं में अध्ययनरत लगभग 3 लाख 50 हजार बेटियों को निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के माध्यम से अभी तक साइकिल नहीं मिली है और पता भी नहीं है की कब तक मिलेगी। इस कारण से बेटियों को इस पूरे सत्र में पैदल चलकर ही स्कूल तक जाना पड़ा है। शिक्षक नेता मोहर सिंह सलावद ने बताया की खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में बेटियों को साधनों का अभाव होने के कारण स्कूल आने जाने में काफी परेशानियों का सामना किया है और कर रही है।   


लेकिन शिक्षा विभाग व राज्य सरकार की ओर इस मामले में गंभीरता नहीं दिखाई जा रही जिसका खामियाजा बेटियों को भुगतना पड़ रहा है। खास बात यह है कि शिक्षा विभाग द्वारा हर सत्र में सितंबर माह में कक्षा नौवी में अध्यनरत बालिकाओं के नामांकन की सूचना जिला बार मांग ली जाती थी। लेकिन अबकी बार नया सत्र 2023-24 शुरू हो गया है और कक्षा नौवीं में पढ़ने वाली लाड़ो कक्षा दसवीं में पहुंच चुकी है लेकिन अभी तक सूचना तक नहीं मांगी गई है। हैरानी की बात यह है कि विभाग के अधिकारियों से इस मामले में बात की जाती है तो उनके पास भी कोई जानकारी नहीं है कि बेटियों को कब तक साइकिलो का वितरण किया जाएगा। जबकि अभिभावक स्कूल क संस्था प्रधानों से पूछ रहे है की बेटियों को साइकिल कब तक मिलेगी। लेकिन संस्था प्रधानों के पास कोई जवाब ही नहीं है । साथ ही इस सत्र में ये भी असमंजस है की इस बार साइकिलों की जगह चेक मिलने की बात भी सामने आ रही है। लेकिन शिक्षा विभाग की ओर से अभी तक ऐसा आदेश जारी नहीं हुआ है। राज्य की लाखों बेटियों को साइकिल का प्री से इंतजार है लेकिन ये इंतजार कब खत्म होगा कह नहीं सकते।



6 से 8 तक पढ़ने वाली छात्राओं को भी सशर्त निःशुल्क साइकिल मिलेगी ....

राज्य में इस बार सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 से 8 तक पढ़ने वाली छात्राओं को भी निःशुल्क साइकिल मिलेगी। राज्य में कक्षा 6 से आठवीं तक सभी वर्गों की लगभग 1260534 लाख बेटियां अध्ययनरत है। यह पहला अवसर होगा जब आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग ईडब्ल्यूएस की छात्राओं को साइकिल दी जाएगी जिनकी संख्या लगभग 2 लाख होगी। इस नई योजना में वरीयता के आधार पर चयन होगा। जिसमें माता-पिता की वार्षिक आय एक लाख से कम होने पर ही इस योजना का लाभ मिलेगा। अन्य किसी साइकिल योजना में लाभान्वित हो चुकी छात्राओं को इस योजना में पात्र नहीं माना जाएगा। प्रत्येक कक्षा में 60 या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।


30 सितंबर से पहले मिले राज्य की लाखों बेटियों को साइकिल

शिक्षा सत्र 2022-23 खत्म हुए चार माह का समय हो गया है और कक्षा नौवीं में पढ़ने वाली लाड़ो कक्षा नौवी पास करके अगली कक्षा दसवीं में पहुंच गई है। फिर भी कक्षा नौवीं में पास कर चुकी लाखों बेटियों को साइकिल नहीं मिलने के मामले को राज्य सरकार व शिक्षा विभाग को गंभीरता से नहीं ले रहे है। संघ की मांग है की बेटियों को 30 सितंबर 23 से पूर्व निःशुल्क साइकिलो का वितरण करना चाहिए। जिससे बेटियों को घर से स्कूल तक आने जाने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। साथ ही कक्षा 6 से आठवीं तक सरकारी स्कूलों में पढ़ाई कर रहीं सभी वर्गों की बेटियों को साइकिल मिलनी चाहिए।-मोहर सिंह सलावद, प्रदेशाध्यक्ष, शिक्षक संघ रेसटा राजस्थान

राज्य सरकार व शिक्षा विभाग की उदासीनताः कक्षा नौवीं उत्तीर्ण करके कक्षा दसवीं में पहुंची 3 लाख 50 हजार बेटियां, नहीं मिली साइकिल Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें