1677 अंग्रेजी स्कूलों में 2391 शिक्षकों ने किया ज्वॉइन, 16900 रुपए प्रतिमाह मानदेय
बीकानेर | महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में संविदा भर्ती के स्वीकृत 9712 पदों को भरने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से 27-28 जुलाई को काउंसिलिंग करवाई गई थी । काउंसिलिंग में अंतिम रूप से चयनित 4880 अभ्यर्थियों स्कूलों में रिक्त पद आवंटित किए गए थे। वर्तमान में 1677 महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में संविदा भर्ती से चयनित 2391 शिक्षकों ने कार्य ग्रहण कर लिया है। लेवल वन में लेवल सेकंड के इन शिक्षकों को प्रतिमाह 16,900 मानदेय दिया जाएगा।
माध्यमिक शिक्षा के वित्तीय सलाहकार ने इस संबंध में संबंधित यूसीईईईओ, पीईईओ, प्रधानाचार्य इंग्लिश मीडियम स्कूल को वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है। उधर, जिन 1700 अभ्यर्थियों की डिग्री राजस्थान राज्य के बाहर की है उन्हें काउंसिलिंग में रिक्त पद आवंटित होने के 40 दिन बाद भी महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पोस्टिंग नहीं मिली है। करीब 1700 अभ्यर्थियों में से 800 के पास हरियाणा और 450 के पास मध्य प्रदेश की डिग्री है। जांच दल की ओर से इनकी डिग्री वेरिफाई होने के बाद ही पोस्टिंग मिलेगी। अभ्यर्थियों ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को डिग्री वेरिफिकेशन का काम जल्द से जल्द पूरा करने के संबंध में ज्ञापन दिया है।
.jpg)
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें