परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

बुधवार, 13 सितंबर 2023

सीएम के गृह जिले सहित प्रदेश के 20 जिले रैंकिंग में फेल

 सीएम के गृह जिले सहित प्रदेश के 20 जिले रैंकिंग में फेल

चित्तौड़गढ़. प्रदेश में शिक्षा विभाग की वास्तविक स्थिति की परख करने तथा शिक्षा के स्तर को बेहतर करने के उद्देश्य से राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की ओर जारी प्रदेश स्तरीय जिला रैंकिंग जारी की जाती है। हैरान करने वाली बात यह है कि प्रदेश का एक भी जिला प्रथम श्रेणी का अंक हासिल नहीं कर सका। विभाग ने इस रैंकिंग के निर्धारित मापदंड के 13 बिंदुओं पर 120 में से जिलों को नंबर दिए गए हैं। 


जिसमें प्रदेश में स्थान पर रहने वाले चूरू जिले नेे 55 अंक हासिल किए। यानि टॉप पर रहने वाला चूरू जिला भी मात्र 45 फीसदी ही अंक प्राप्त कर सका है। कई जिले तो ऐसे हैं जो न्यूनतम उत्तीर्ण अंक भी हासिल नहीं कर सके। जारी रैंकिंग में प्रदेश का चूरू जिला प्रथम व करौली जिला दूृसरे स्थान पर रहा। वहीं, चित्तौड़गढ़ जिला दो रैंक की सुधार के साथ आठवें स्थान पर रहा। शिक्षा परिषद की ओर से जारी रैंकिंग में नामांकन परीक्षा परिणाम, भामाशाहों द्वारा स्कूल में योगदान सहित कई बिंदुओं के आधार पर प्रदेशस्तर पर जिला व ब्लॉक रैंक जारी की जाती है।

उदयुपर सबसे फिसड्डी

रैंकिंग में उदयपुर जिला सबसे फिसड्डी रहा, वहीं उदयपुर संभाग का राजसमंद जिला तीसरे स्थान पर रहा। भीलवाड़ा सातवें, चित्तौड़गढ़ आठवें स्थान पर रहा।


चित्तौड़ ब्लॉक नहीं सुधार पा रहा रैंकिंग

राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने जिला रैंकिंग के साथ ब्लॉक रैंकिंग भी शामिल की। जिले का चित्तौड़गढ़ ब्लॉक लगातार खराब प्रदर्शन कर रहा है। चित्तौड़ लंबे समय से रैंकिंग में कोई खास सुधार नहीं कर पा रहा है। गत रैंकिंग में प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल करने वाला भदेसर ब्लॉक इस बार 103वां स्थान हासिल किया। गंगरार 51, राशमी 52, भूपालसागर 67, कपासन 68, बेगूं 89, बड़ीसादड़ी 96, भैंसरोडगढ़ 110, चित्तौड़ 118, डूंगला 146, निम्बाहेड़ा 158वां स्थान हासिल किया।


जिला अंक रैंक


चूरू 55 1


करौली 51.50 2


राजसमंद 51.16 3


डूंगरपुर 50.52 4


हनुमानगढ़ 50.18 5


गंगानगर 49.62 6


भीलवाड़ा 48.87 7


चित्तौड़गढ़ 48.26 8


सीकर 48.13 9


प्रतापगढ़ 47.34 10


भरतपुर 46.02 11


कोटा 44.46 12


जैसलमेर 44.08 13


झालावाड़ 42.95 14


बीकानेर 42.07 15


झुंझुनूं 37.07 16


बारां 35.41 17


नागौर 34.37 18


बूंदी 34.17 19


जालौर 33.98 20


सवाई माधोपुर 33.38 21


जयपुर 33.13 22


बाड़मेर 33.07 23


पाली 32.78 24


टोंक 31.72 25


अजमेर 31.58 26


जोधुपर 31.38 27


दौसा 30.66 28


अलवर 29.88 29


बांसवाड़ा 28.19 30


सिरोही 28.00 31


धौलपुर 27.20 32


उदयपुर 26.74 33


आधे से ज्यादा जिले रैंकिंग में ‘फेल’

यदि न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 36 मानें तो कई जिले ऐसे हैं, जो न्यूनतम अंक भी हासिल नहीं कर सके। जानकारी के अनुसर इस बार सभी जिलों को 120 में से अंक दिए हैं। प्रदेश के मात्र 13 जिले ही पास होने के लिए न्यूनतम अंक प्राप्त कर पाए। शिक्षामंत्री का गृह जिला बीकानेर भी पास नही हो सका।


लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इस बार दो रैंक का सुधार कर आठवें पर आए हैं, अगले माह की रैंकिंग में टॉप पांच में आने का प्रयास करेंगे।-प्रमोद दशोरा, मुख्य शिक्षा अधिकारी चित्तौड़गढ़


सीएम के गृह जिले सहित प्रदेश के 20 जिले रैंकिंग में फेल Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें