केआरपी प्रशिक्षण: शिविर आवासीय, रात्रि में एक भी नहीं मिला संभागी
बांसवाड़ा. राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से ग्रामीण और शहरी उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संस्थाप्रधानों के जिला स्तरीय तीन दिवसीय केआरपी शिविर में खानापूर्ति की जा रही है।मंगलवार से शुरु हुए एक शिविर के आवासीय होने के बाद भी रात्रि में एक भी संभागी शिविर स्थल पर नहीं मिला। समग्र शिक्षा अभियान के माध्यम से जिला मुख्यालय पर एक आवासीय और एक गैर आवासीय शिविर हो रहा है। केआरपी का तीन दिवसीय आवासीय शिविर के लिए उदयपुर-दाहोद मार्ग के बायपास पर एक होटल को चयनित किया गया। गत छह सितंबर को शिविर के संबंध में विभागीय कार्यालय की ओर से जिले के सभी ब्लॉक से दो-दो संभागियों को प्रशिक्षण में सम्मिलित होने के निर्देश जारी किए थे।
इनका कहना है
परिषद के निर्देशानुसार केआरपी प्रशिक्षण शिविर आवासीय था। इसके आरंभ होने से पहले ही रात्रि में ठहराव को लेकर पूर्व में हुए आवासीय शिविरों में संभागियों की उदासीनता को देखते हुए परिषद से इसे गैर आवासीय करने की मौखिक स्वीकृति ले ली थी। इसी कारण शिविर पर संभागी नहीं थे। सुशील कुमार जैन,एडीपीसी समग्र शिक्षा
चार कमरे बुक, खुले ही नहीं
आवासीय शिविर होने के कारण शिविर स्थल पर एक हॉल के साथ ही चार कमरे भी बुक कराए गए थे। मंगलवार को सुबह दस बजे से प्रशिक्षण आरंभ होना था। इसमें संभागी सम्मिलित भी हुए, किंतु जब रात्रि साढ़े आठ बजे पत्रिका टीम मौके पर पहुंची तो कमरे बंद थे। वहां कार्मिकों ने पूछताछ पर बताया कि हॉल में दिन में कार्यक्रम हुआ था। रात होने से पहले सभी चले गए। कमरे बुक कराए हैं, किंतु कोई ठहरा नहीं है। वहीं हॉल में कुर्सियां लगी हुई दिखीं। श्वेत बोर्ड पर प्रारंभिक बाल्यावस्था व देखभाल एवं शिक्षा विषयक इबारत भी लिखी थी।

0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें