परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

गुरुवार, 14 सितंबर 2023

बालिका शिक्षा के हाल: 23 में से 15 पद रिक्त, अध्ययन प्रभावित


 बालिका शिक्षा के हाल: 23 में से 15 पद रिक्त, अध्ययन प्रभावित

मारवाड़ जंक्शन  . उपखंड मुख्यालय पर स्थित बालिका विद्यालय में शिक्षकों की कमी के चलते परीक्षा परिणाम प्रभावित हो रहा है। एक तरफ सरकार द्वारा बालिका शिक्षा की बढ़ावा देने के लिए कई तरह की योजनाएं बना रही है, लेकिन धरातल पर स्थिति कुछ और ही है। हालात ये हैं कि विद्यालय में 23 में से 15 पद रिक्त हैं।उपखंड मुख्यालय होने के साथ क्षेत्र का बड़ा विद्यालय होने के कारण आस-पास के छोटे गांवों से बालिकाएं अध्ययन के लिए राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढने आती हैं। ऐसे में यहां आने बाद भी उन्हें शिक्षा नहीं मिलने पर उन्हें निराश होना पड़ता है।


विद्यालय में 23 में से सिर्फ 8 शिक्षक

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में लगभग 200 बालिकाएं अध्यनरत हैं। विद्यालय में 23 पद स्वीकृत हैं। जिसमें से मात्र 8 पदों पर ही कार्मिक कार्यरत हैं। इसमें प्रधानाचार्य, व्याख्याता इतिहास, भूगोल, अंग्रेजी, उर्दू, वरिष्ठ अध्यापक गणित, विज्ञान, संस्कृत, अध्यापक लेवल द्वितीय अंग्रेजी, अध्यापक लेवल प्रथम के दोनों पद रिक्त हैं। पुस्तकालयाध्यक्ष, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, कंप्यूटर अनुदेशक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद भी रिक्त हैं। इसमें से भी कई बार विभिन्न प्रशिक्षण, खेलकूद प्रतियोगिता सहित अन्य कारणों शिक्षकों को अन्यत्र लगा दिया जाता है। इससे स्टाफ की ज्यादा कमी हो जाती है।



परेशानी होती है

विद्यायक में स्टाफ की कमी से काफी परेशानियां होती हैं। स्टाफ की कमी को लेकर उच्च अधिकारियों को नियमित अवगत करवाया जा रहा है।- गजेंद्र परमार, कार्यवाहक प्रधानाचार्य, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, मारवाड़ जंक्शन


शिक्षा मंत्री को भी पत्र लिखा है

मारवाड़ जंक्शन स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की कमी के कारण छात्राओं को अध्ययन करने में समस्या होती है। अध्यापकों की कमी को लेकर शिक्षा मंत्री को भी पत्र भेजा गया है।-जया गुर्जर, चेयरमैन, नगरपालिका, मारवाड़ जंक्शन


बालिका शिक्षा के हाल: 23 में से 15 पद रिक्त, अध्ययन प्रभावित Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें