सीबीएसई: 9वीं और 11वीं के विद्यार्थियों का पंजीयन शुरू
अजमेर सीबीएसई ने वर्ष 2025 की परीक्षा के लिए 9वीं और 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों के पंजीयन शुरू कर दिए हैं। सीबीएसई में 10वीं और 12वीं की परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों का 9वीं और 11वीं कक्षा में रहते हुए पंजीयन किया जाता है। वर्ष 2025 की परीक्षाओं के लिए पंजीयन प्रक्रिया शुरू हो गई है। बोर्ड के अजमेर, दिल्ली-ईस्ट, दिल्ली-वेस्ट, पुणे, चेन्नई, बेंगलूरू, तिरुवनंतपुरम, गुवाहाटी, प्रयागराज, देहरादून, चंडीगढ़, पंचकुला, भोपाल, नोएडा, भुवनेश्वर, पटना और विजयवाड़ा रीजन से जुड़े स्कूल 12 अक्टूबर तक प्रति विद्यार्थी 300 रुपए सामान्य शुल्क पर पंजीयन करा सकेंगे। 13 से 25 अक्टूबर तक पंजीयन कराने पर 2300 रुपए विलंब शुल्क लगेगा। विदेशी विद्यार्थियों के लिए फीस 2500 रुपए होगी। 9वीं और 11वीं कक्षा में पंजीकृत विद्यार्थी ही 10वीं और 12वीं की परीक्षा दे सकेंगे।
.jpg)
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें