आरएएस भर्ती में 270 अभ्यर्थियों ने बताई मनमानी डिग्री
अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की आरएएस भर्ती 2023 में भी पांच या इससे ज्यादा डिग्रीधारकों ने जमकर आवेदन किए हैं। इनमें करीब 270 अभ्यर्थियों को आयोग ने चिन्हित किया है। योग्यता संबंधी भ्रामक तथ्यों के आधार पर फॉर्म भरने वालों के खिलाफ जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई होगी।
आयोग करा रहा डिग्रियों की जांच
आरएएस भर्ती 2023 के लिए 6 लाख 97 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। आयोग ने इनके फॉर्म और उसमें लगाए दस्तावेजों की जांच की। इनमें से 270 अभ्यर्थी ऐसे हैं जिन्होंने खुद को 5 से 48 विषयों में यूजी अथवा पीजी डिग्रीधारक बताया है। इनमें से कई ने कॉलेज शिक्षा भर्ती-2023 के लिए भी फॉर्म भरे हैं। इनके मोबाइल नंबर पर बातचीत में भी इसकी पुष्टि हुई है।
अधिकृत सूत्रों ने बताया कि आयोग आरएएस-2023 सहित कॉलेज शिक्षा भर्ती के संदिग्ध अभ्यर्थियों की डिग्रियों की जांच करा रहा है। संबंधित विश्वविद्यालय-कॉलेज को भी पत्र भेजा गया है।
फुल कमीशन करेगा फैसला
आयोग सचिव आर.एन.मेहता के अनुसार ज्यादा डिग्री बताने वाले संदिग्ध अभ्यर्थियों को चिन्हित कर इनके नाम फुल कमीशन के समक्ष रखे जाएंगे। कमीशन के निर्णयानुसार कार्रवाई की अनुशंषा की जाएगी।
23 सितम्बर को आयोग ने आरएएस और कॉलेज शिक्षा भर्ती-2023 में 5, 26 अथवा 48 डिग्रीधारक अभ्यर्थियों को व्यक्तिगत सुनवाई के लिए बुलाया है। ऐसे अभ्यर्थियों की बाकायदा बयान देते वक्त वीडियोग्राफी होगी। इनके बायोमेट्रिक्स इम्प्रेशन भी लिए जाएंगे।
आरएएस भर्ती 2023 के लिए 6 लाख 97 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। आयोग ने इनके फॉर्म और उसमें लगाए दस्तावेजों की जांच की। इनमें से 270 अभ्यर्थी ऐसे हैं जिन्होंने खुद को 5 से 48 विषयों में यूजी अथवा पीजी डिग्रीधारक बताया है। इनमें से कई ने कॉलेज शिक्षा भर्ती-2023 के लिए भी फॉर्म भरे हैं। इनके मोबाइल नंबर पर बातचीत में भी इसकी पुष्टि हुई है।
अधिकृत सूत्रों ने बताया कि आयोग आरएएस-2023 सहित कॉलेज शिक्षा भर्ती के संदिग्ध अभ्यर्थियों की डिग्रियों की जांच करा रहा है। संबंधित विश्वविद्यालय-कॉलेज को भी पत्र भेजा गया है।

0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें