परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

शनिवार, 2 सितंबर 2023

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परीक्षा परिणाम में बड़ी चूक, संगरिया की छात्रा के पुनर्गणना में बढ़े 43 अंक

 

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परीक्षा परिणाम में बड़ी चूक, संगरिया की छात्रा के पुनर्गणना में बढ़े 43 अंक

संगरिया  एक विद्यार्थी पूरे वर्ष मेहनत करके अच्छे नम्बर पाकर विद्यालय में श्रेष्ठ बनने का लक्ष्य निर्धारित करता है परंतु वर्ष के अंत में आया परिणाम उसके सपनों को चकनाचूर कर देता है, जो विद्यार्थी विद्यालय के टॉपर की होड़ में हो उसे टॉप टैन में रहने पर कितनी निराशा हुई होगी इस पर उसकी मानसिक स्थिति का अनुमान लगाना अकल्पनीय सा है। परंतु कुछ माह बाद आया परिणाम खुशी तो लाया है परंतु उस छात्रा को टॉपर बनने के रुप में मिलने वाली राज्य सरकार की सुविधाओं से वंचित कर गया है।


ऐसा एक मामला क्षेत्र के गांव ढाबां के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा राजदीप कौर पुत्री रघुवीर सिंह व मनजिंद्र कौर का है जिसने 12वीं कला वर्ग में घोषित परिणाम में 84.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए जिसमें उसे इतिहास विषय में सिर्फ 55 अंक ही दिए गए थे।


राजदीप को भरोसा था कि उसके इतिहास में अंक इतने कम नहीं हो सकते है। इसके लिए उसने इतिहास में पुर्नगणना के लिए बोर्ड में आवेदन किया। पुर्नगणना का परिणाम हर किसी के लिए अप्रत्याशित परंतु राजदीप के लिए आशा के अनुरुप रहा व उसके 43 अंक बढकर इतिहास में 98 अंक हो गए। इससे कुल परिणाम भी बढकर 93.40 प्रतिशत हो गए।शुरू से पढाई में मेधावी रही राजदीप को इतिहास के अतिरिक्त भूगोल में शत प्रतिशत, हिंदी अनिवार्य में 98, हिंदी साहित्य में 96 व अंग्रेजी अनिवार्य में 75 अंक प्राप्त हुए है।(नसं.)


बोर्ड की गलती से स्कूटी से वंचित

बोर्ड की इस गलती से छात्रा राजदीप काली बाई भील स्कूटी योजना से वंचित रह गई। राज्य सरकार द्वारा सूची में उसका नाम शामिल नहीं है। इस सम्बंध में शिक्षा विभाग के अधिकारी व जननेता क्या सहयोग करेंगे जिससे यह छात्रा अपना अधिकार प्राप्त कर सकेगी।


विद्यालय से तहसील के टॉप टेन में

प्रधानाचार्य कुलविंद्र सिंह ने बताया कि पुर्नगणना का परिणाम आशा व उत्साह वाला रहा है। इससे छात्रा गांव के एक विद्यालय में टॉप टैन से टॉपर तो बनी ही साथ ही तहसील के भी टॉप टैन विद्यार्थियों में शामिल हो गई है।


माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परीक्षा परिणाम में बड़ी चूक, संगरिया की छात्रा के पुनर्गणना में बढ़े 43 अंक Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें