परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

शनिवार, 2 सितंबर 2023

विद्यार्थियों ने भविष्य के राजस्थान पर रखे विचार


 विद्यार्थियों ने भविष्य के राजस्थान पर रखे विचार

धौलपुर. राजकीय कन्या महाविद्यालय धौलपुर में शुक्रवार को  मिशन राजस्थान-2030  के तहत कक्षावार निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता की संयोजक सहायक आचार्य मिथलेश कुमारी ने अवगत कराया कि कक्षावर विजेताओं में प्रिया कश्यप, रेनू कुमारी, करूणा शर्मा, अंजली चौधरी, हयात मिर्जा, आरजू चौधरी रहे। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रतिभा बैरवा ने राजस्थान मिशन 2030 के संबंध में छात्राओं को अवगत कराते हुए इस पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर महाविद्यालय का शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहा। इसी तरह कमला कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाइयों की ओर से महाविद्यालय अध्यक्ष डॉ.आरआएएल शर्मा एवं प्राचार्य डॉ.पीएस तिवारी के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ.गौरी दीक्षित ने निबंध प्रतियोगिता राजस्थान सरकार के अभियान राजस्थान मिशन 2030 का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।


राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश के विकास एंव प्रदेशवासियों की खुशहाली एवं उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने तथा राजस्थान को वर्ष 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए विजन दस्तावेज 2030 तैयार किया जाना है। इस संदर्भ में राजस्थान मिशन 2030 अभियान 15 अगस्त से 30 सितंबर तक की अवधि में संचालित किया जा रहा है। कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार शुक्रवार को रोजगार कार्यालय धौलपुर की ओर से हितधारकों के साथ मिशन 2030 अभियान संबंधी परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के हितधारकों ने भाग लिया जैसे निजी कम्पनी के प्रतिनिधि एवं मुख्यमंत्री युवा संबल योजनान्तर्गत बेरोजगार भत्ता प्राप्त कर रहे लाभार्थियों ने भाग लेकर सुझाव दिए।


छात्रों ने परीक्षा में दिखाया अपना ज्ञान

राजकीय महाविद्यालय में राजस्थान मिशन-2030 के अंतर्गत शुक्रवार को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्राचार्य डॉ.एसके जैन ने सभी छात्र-छात्राओं के नवाचार एवं नए-नए सुझावों को आमंत्रित करते हुए अधिक से अधिक संख्या में प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।मिशन प्रभारी अर्चना भान ने निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता की जानकारी प्रदान की। निबंध प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष में प्रथम राजशर्मा, द्वितीय सोनम, तृतीय दिव्या शर्मा रही। बीए द्वितीय में प्रथम आरती सिकरवार, द्वितीय हुसैना खान, तृतीय निशांत राजपूत रहे। बीएससी प्रथम में युवराज सिंह बघेल, द्वितीय शाहरुख, तृतीय अंकिम मीना रही। बीएससी द्वितीय में प्रीति शर्मा, विकास, सुनील कुमार ने स्थान प्राप्त किया। एमएससी रसायन शास्त्र में राहुल, महावीर सिंह, गौरी गौड ने स्थान प्राप्त किया। एमए भूगोल उत्तरार्ध में अर्जुन सिंह, नीतू कुशवाह, अश्वनी ने स्थान प्राप्त किया। बीकॉम प्रथम में देवेश वर्मा, हेमन्त गोयल, आयुष शर्मा ने स्थान प्राप्त किया। बीकॉम द्वितीय में आशीष बंसल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

विद्यार्थियों ने भविष्य के राजस्थान पर रखे विचार Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें