परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

शनिवार, 16 सितंबर 2023

आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाले 550 बच्चे पानी के लिए परेशान


 आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाले 550 बच्चे पानी के लिए परेशान

गडरारोड. उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत जैसिंधर स्टेशन में लगातार बूस्टर जलने की समस्या आ रही हैं। ग्रामीणों सहित मुख्यमंत्री आवासीय विद्यालय की 300 छात्राओं व केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के लिए पानी की समस्या खड़ी हो गई है। पिछले महीने भी मोटर जलने के बाद बाड़मेर से मरम्मत होकर आने में 15 दिन लग गए। विभागीय अधिकारियों को कई बार अवगत कराने के बावजूद सुनवाई नहीं होती। प्रत्येक महीने बूस्टर का जलना फिर बाड़मेर से मरम्मत होकर वापस आने तक लोगों के लिए पानी की व्यवस्था करना भारी पड़ रहा है।



मुख्यमंत्री सर्वजन बालिका आवासीय विद्यालय में 258 छात्राएं एवं बालक आवासीय में 275 छात्र अध्ययरत है। जिनके लिए प्रतिदिन नहाने, धोने एवं पीने के पानी की जरूरत होती है। यहां पर पेयजल की व्यवस्था करना मुश्किल होता है। जैसिंधर स्टेशन में केंद्रीय विद्यालय एवं सरकारी विद्यालय में 300 से अधिक छात्र पढ़ रहे हैं। जलदाय विभाग इन बच्चों के हित में पेयजलापूर्ति की व्यवस्था करवाएं। - लक्ष्मणसिंह राजपुरोहित, प्रधानाचार्य, मुख्यमंत्री आवासीय विद्यालय जैसिंधर स्टेशन



कर्मचारियों को बोल दिया है। कुछ समय लगेगा। हमें और भी जगह काम करने होते हैं। जैसे ही व्यवस्था होगी समाधान करने का प्रयास करेंगे। - वैभव कुमार शाहू, सहायक अभियंता, जलदाय विभाग गडरारोड


आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाले 550 बच्चे पानी के लिए परेशान Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें