भीलवाड़ा जिले में डीईओ माध्यमिक व प्रारंभिक सहित सीबीईओ के 6 पर खाली
भीलवाड़ा. जिले में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अधिकांश पद खाली हो चुके हैं। ऐसे में अब विभागीय कार्य प्रभावित हो रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारंभिक शिक्षा का पद लंबे समय से खाली पड़ा है। जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक शिक्षा का पद भी खाली हो चुका है। भीलवाड़ा जिले में सीबीईओ के 9 में से 6 पर खाली हैं। जिले में करेड़ा, मांडल, मांडलगढ़, सुवाणा, सहाड़ा व बिजौलियां में सीबीईओ नहीं है। केवल आसींद, हुरड़ा और रायपुर ब्लॉक में ही सीबीईओ कार्यरत हैं।
बदनोर में सीबीईओ है, लेकिन बदनोर अब ब्यावर जिले में शामिल हो चुका है। जबकि नवगठित शाहपुरा जिले में सीबीईओ के सभी पद खाली पड़े हैं। जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक शिक्षा महावीरकुमार शर्मा की हाल ही में पदौन्नति के बाद यह पद भी खाली हो चुका है। जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारंभिक का अतिरिक्त कार्यभार डीईओ शर्मा के पास ही था। ऐसे में मुख्यालय पर दोनों पद खाली हो गए। मांडल सीबीईओ मधु सामरिया को भी आरएससीईआरटी उदयपुर लगाने के बाद यह पद भी खाली है।
शाहपुरा जिले में केवल डीईओ कार्यरत...
नवगठित शाहपुरा जिले में केवल जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक शिक्षा के पद पर रामेश्वरलाल बाल्दी कार्यरत हैं। यहां सीबीईओ शाहपुरा, बनेड़ा, जहाजपुर व कोटड़ी में भी सीबीईओ का पद खाली पड़ा है। ऐसे में यहां भी विभागीय कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
भीलवाड़ा जिले.....
भीलवाड़ा जिले में अभी 9 ब्लॉक हैं, जिनमें से 6 में सीबीईओ नहीं है। डीईओ माध्यमिक और प्रारंभिक का पद भी खाली हो चुका है। ऐसे में विभाग के नियमित कार्य प्रभावित होने लगे हैं। सीबीईओ के पद खाली होने से ज्यादा समस्या है।- अरूणा गारू, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी

0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें