परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

शनिवार, 16 सितंबर 2023

पीएमश्री योजना के लिए समसा ने तैयार किए प्रस्ताव,अब स्कूल से खुलेंगी रोजगार की राहें

 पीएमश्री योजना के लिए समसा ने तैयार किए प्रस्ताव,अब स्कूल से खुलेंगी रोजगार की राहें 

चूरू. नई शिक्षा नीति के तहत जिले की कुल 34 स्कूलों में पढ़ाई होनी है। जिसमें कौशल व रोजगार आधारित शिक्षण के साथ कक्षा 9 से 12 में सभी संकायों के विषय एक साथ पढऩे को मिल सकेंगे। दरसअल जिले की 27 और सरकारी स्कूल का चयन भी केंद्र सरकार की पीएमश्री योजना (पीएम स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया) के तहत होना है। जिसके लिए समसा ने इन दोनों स्कूलों सहित जिले की 81 स्कूलों के प्रस्ताव तैयार किए हैं। जानकारी के मुताबिक शहरी क्षेत्र कि उन स्कूलों का योजना में चयन होगा। जो योजना में तय किए गए 70 फीसदी मापदंडों का पूरा करेंगी। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र की स्कूलों को चयन के लिए 60 प्रतिशत मापदंड पूरे करने होंगे। एडीपीसी सांवरमल गहनोलिया के मुताबिक सीनियर व मिडिल श्रेणी को मिलाकर कुल 34 स्कूलों का चयन होना था। सात का पहले हो चुका अब बाकी 27 के चयन की सूची शुक्रवार को जारी होगी।


देशभर में खुलेगी 14,500 स्कूल, जिले की 7 चयनित

पीएम श्री योजना की घोषणा पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर की थी। जिसके जरिये देशभर की 14 हजार 500 पुरानी स्कूलों का चयन कर उन्हें नया स्वरूप देकर बच्चों को 21वीं सदी के अनुसार स्मार्ट शिक्षा देने का लक्ष्य रखा गया है। योजना के तहत 2026 तक 27 हजार 360 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसी के तहत समग्र शिक्षा अभियान की ओर से पूरे प्रदेश की स्कूलों का निरीक्षण करवाकर इन स्कूलों के प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजे जा रहे हैं। जिनमें पहले चरण में प्रदेश की 402 और जिले की 7 स्कूलों का चयन किया गया था।



निरीक्षण से चयन, दो करोड़ से होगा विकास

पीएमश्री योजना के दूसरे चरण में भी स्कूलों का चयन जिला व राज्य स्तरीय अधिकारियों के निरीक्षण के आधार पर किया जा रहा है। जो ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में बराबरी को ध्यान में रखकर हो रहा है। नगर निकाय क्षेत्र में पीएमश्री स्कूल का अलग कोटा तय किया गया है। इनमें से चूरू की चयनित स्कूलों का जिला स्तर पर भौतिक निरीक्षण कर हर ब्लॉक से सात- सात स्कूलों का चयन कर लिया गया है। राजस्थान शिक्षा परिषद की टीम के निरीक्षण के बाद चयनित स्कूलों की सूची केंद्र सरकार को भिजवाई जाएगी। केंद्र से चयनित स्कूलों को दो करोड़ रुपए का बजट विकास के लिए मिलेगा।



कोडिंग सहित कौशल प्रशिक्षण पर जोर


●पीएम श्री योजना में चयनित स्कूलों में यदि नई शिक्षा नीति पूरी तरह लागू होगी तो इनमें पाठ्यक्रम व शैक्षणिक संरचना 5, 3, 3, 4 की होगी। जिसमें प्री प्राइमरी की तीन कक्षाओं के साथ कक्षा एक व दो तक फाउंडेशन शिक्षा होगी। कक्षा 3 से 5 तक प्राथमिक तथा 6 से 8 उच्च प्राथमिक शिक्षा होगी।


●कक्षा 9 से 12 में एकीकृत शिक्षा प्रणाली के तहत विद्यार्थियों को किसी भी संकाय के विषय चुनने की स्वतंत्रता होगी। यानी कला विषय के विद्यार्थी विज्ञान व वाणिज्य के विषय भी पढ़ सकेंगे। इसी तरह विज्ञान व वाणिज्य के विद्यार्थी भी कला संकाय के विषय चुन सकेंगे। इस तरह दसवीं बोर्ड की परीक्षा खत्म हो जाएगी।


●कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए शिक्षा का माध्यम मातृभाषा होगा। रटने की बजाय बच्चे के कौशल और क्षमताओं पर फोकस होगा। कक्षा 6 से कोडिंग और कौशल आधारित शिक्षा पर जोर रहेगा।


●स्कूल ग्रीन शिक्षण संस्थान के रूप में विकसित किए जाएंगे। पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।


इनका कहना है

पीएमश्री योजना के लिए निरीक्षण के आधार पर नई स्कूलों के प्रस्ताव तैयार कर प्रदेश स्तर पर भिजवाए गए हैं। शुक्रवार को चयन की गई स्कूलों की सूची जारी होनी है। जिन स्कूलों का चयन होगा, उनमें नई शिक्षा नीति के तहत पढ़ाई होगी।-सांवरमल गहनोलिया, एडीपीसी, समसा, चूरू।


पीएमश्री योजना के लिए समसा ने तैयार किए प्रस्ताव,अब स्कूल से खुलेंगी रोजगार की राहें Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें