उच्च शिक्षा की उपलब्धियों पर चर्चा
भीलवाड़ा. राजस्थान मिशन-2030 के अंतर्गत शिक्षा में नए आयामों को जोड़ने के क्रम में गुरुवार को माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में शिक्षा के महत्व के प्रचार-प्रसार के लिए किए जाने वाले प्रयत्नों की अवश्यकता पर बल दिया गया। कार्यक्रम में उच्च शिक्षा की उपलब्धियों पर चर्चा साथ ही काली बाई भील स्कूटी योजना, देव नारायण छात्रा स्कूटी योजना, देवनारायण छात्रा प्रोत्साहन राशि ट्रांसपोर्ट वाउचर, अंबेडकर डीबीटी वाउचर, विदेश में अध्ययन के लिए राजीव गांधी स्कालरशिप फॉर एकेडमिक एक्सलेंस, बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना आदि के महत्व पर विचार किया गया।
महाविद्यालय के विद्यार्थियों में कौशल संवर्द्धन एवं रोजगार उपलब्ध करने के उद्देश्य से कैंपस प्लेसमेंट और वोकेशनल कोर्स भी शीघ्र प्रारम्भ किए जा रहे हैं। कॉलेज से नेट/स्लेट पास स्कॉलर को फेलोशिप के लिए योजना तथा इंटर्नशिप सेमिनार, वर्कशॉप, कांफ्रेंस में भाग लेने के लिए आर्थिक सहायता देने की योजना इस वर्ष प्रारंभ की जा रही है। कॉलेज के शिक्षकों के शैक्षिक विकास के लिए 500 शिक्षकों को देश विदेश के नामी इंस्टिट्यूट से रिसर्च और ट्रेनिंग की सुविधा के लिए योजना भी इसी सत्र से लागू की गई है। कॉलेज शिक्षा में गुणवत्ता के स्तर और कौशल को बढ़ाने के लिए जयपुर में फैकल्टी डेवलपमेंट अकादमी की स्थापना भी की जा रही है। महाविद्यालय में नेक ग्रेड में सुधार एवं प्रोत्साहन के लिए 50 लाख तक की वित्तीय सहायता दिए जाने के लिए योजना भी लागू की गई है।कार्यक्रम में प्राचार्य चेतना सहल सहित संकाय सदस्य, कर्मचारी, एनसीसी, स्काउट, एनएसएस सहित अन्य विद्यार्थी शामिल हुए।

0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें