परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

शनिवार, 23 सितंबर 2023

विद्यार्थियों ने महाविद्यालय को साफ रखने का संकल्प लिया



 विद्यार्थियों ने महाविद्यालय को साफ रखने का संकल्प लिया

सांचौर . स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत राजकीय महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवकों ने एनएसएस प्रभारी नारायण कुमार के निर्देशन में महाविद्यालय परिसर,भूगोल प्रयोगशाला, कक्षा कक्षों एवं नेहरू रंगमंच की सफाई की एवं प्लास्टिक कचरे को एकत्रित कर उसका निस्तारण किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने पूरे सत्र के दौरान महाविद्यालय परिसर को स्वच्छ रखने एवं आमजन को स्वच्छता के बारे में जागरूक करने का संकल्प लिया। महाविद्यालय के प्राचार्य मूलाराम ने श्रमदान का महत्व बताते हुए अपने आसपास के परिवेश को स्वच्छ रखने एवं प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने हेतु विद्यार्थियों को प्रेरित किया।


 एनएसएस प्रभारी नारायण कुमार ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता जागरूकता रैली, श्रमदान सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर सहायक आचार्य महेंद्र चौधरी, महेंद्र सिंह मीणा, वरिष्ठ सहायक लाडूराम विश्नोई,प्रयोगशाला सहायक लक्ष्मण बिश्नोई सहित महाविद्यालय के एनएसएस एवं रेंजर रोवर स्वयंसेवक सहित तमाम विद्यार्थी उपस्थित रहे।

विद्यार्थियों ने महाविद्यालय को साफ रखने का संकल्प लिया Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें