परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

शनिवार, 23 सितंबर 2023

आंगनबाड़ी और स्कूल मिलकर उठाएंगे पूर्व प्राथमिक शिक्षा का जिम्मा


 आंगनबाड़ी और स्कूल मिलकर उठाएंगे पूर्व प्राथमिक शिक्षा का जिम्मा

नागौर. अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा विभाग नागौर की ओर से जिला स्तर पर नागौर और डीडवाना-कुचामन के 60 आंगनबाड़ी सुपरवाइजर को ईसीसीई आधारित बाल शिक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। एक निजी होटल में चल रहे इस प्रशिक्षण शिविर में शिक्षा के नए तौर-तरीकों को अपनाने की सहजता का ज्ञान दिया जा रहा है।


कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार चौधरी ने बताया कि इस प्रशिक्षण के बाद ब्लॉक स्तर पर 3 से 5 अक्टूबर तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेंगे। वर्तमान में स्कूलों के 700 मीटर की परिधी में आने वाले आंगनबाड़ी केंद्र स्कूलों के भौतिक नियंत्रण में होने से वहां पूर्व प्राथमिक कक्षा संचालित हो रही है।


समग्र शिक्षा के एपीसी पृथ्वी सिंह चारण ने आंगनबाड़ी में संचालित उमंग-तरंग और किलकारी वर्कबुक के उपयोग की जानकारी दी। साथ ही होलिस्टिक कार्ड के बारे में बताया। चारण ने कहा कि यह बदलाव समय की मांग थी। बदलती शिक्षा के हिसाब से सभी को नए तौर-तरीकों से चलने की राह प्रशस्त करनी होगी।


विजय कुमार ने शिविर का निरीक्षण कर मॉड्यूल अनुरूप शिविर संचालन पर सन्तोष जताया। एसआरजी सरिता शर्मा, अनिता वर्मा व रेणु जखोटिया प्रशिक्षण दे रही हैं।

आंगनबाड़ी और स्कूल मिलकर उठाएंगे पूर्व प्राथमिक शिक्षा का जिम्मा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें