
शिक्षक पर हमले के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग, सौंपा ज्ञापन
भीलवाड़ा. शिक्षक पर हमले के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर शिक्षक संघ सियाराम के पदाधिकारियों ने ज्ञापन दिया। राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र शर्मा व माध्यमिक शिक्षा के महामंत्री प्रेमशंकर जोशी के नेतृत्व में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक विमल सिंह को ज्ञापन देकर दांथल निवासी प्रधानाचार्य कैलाशचंद्र शर्मा पर जानलेवा हमले के आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।
जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि कोटड़ी ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मुरलिया के प्रधानाचार्य दांथल निवासी कैलाशचंद्र शर्मा पर गांव के कुछ शरारती तत्वों ने मारपीट कर कातिलाना हमला किया। जिसकी रिपोर्ट सदर थाने में 4 सितम्बर को दर्ज कराई गई। अपने गांव में बाइक की मरम्मत करवा रहे प्रधानाचार्य के साथ आरोपियों ने अचानक ताबड़तोड़ हमला कर जान से मारने का प्रयास किया। वारदात को लेकर शिक्षकों में आक्रोश है। मुकेश कुमार शर्मा, अनिल कुमार आसोपा, महेश मंडोवरा, राजीव पिल्लई, सत्यनारायण ओझा, भारती झा, नीलम सिन्हा, सत्यनारायण खटीक सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें