शिक्षक के खिलाफ तोड़फोड़ व अभद्रता करने का आरोप, सीबीईओ से की शिकायत
पिंडवाड़ा. ब्लॉक के झांकर स्कूल में कार्यरत एक शिक्षक की ओर से सिरोही रोड पिण्डवाड़ा स्थित राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय के प्रधानाध्यापक कार्यालय में तोड़फोड़ करने और महिला शिक्षिका से गाली गलौज करने का मामला सामने आया है। संस्था प्रधान ने शिक्षक पर टेबल का कांच तोड़ने और महिला शिक्षिका ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पिण्डवाड़ा को लिखित में शिकायत दी है।
जानकारी के अनुसार पिण्डवाड़ा ब्लॉक के राउप्रावि झांकर स्कूल में कार्यरत शिक्षक भरत सिंह देवड़ा पूर्व में प्रतिनियुक्ति पर राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय पिण्डवाड़ा में लगा हुआ था। वर्तमान में वह झांकर में ही कार्यरत है। शिक्षकों का आरोप है कि शिक्षक के बेवजह महात्मा गांधी विद्यालय आने को लेकर यहां के संस्था प्रधान व शिक्षकों में आपस में बहस हो गई। इस पर एक महिला शिक्षिका ने उक्त शिक्षक को इस घटनाक्रम से अवगत करा दिया। इस पर वह स्कूल में आकर संस्था प्रधान व शिकायतकर्ता महिला शिक्षिका से अभद्र व्यवहार करने लगा। इस मामले को लेकर संस्था प्रधान सुरेश वाछेटा व महिला शिक्षिका ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पिण्डवाड़ा को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।
शिक्षक बोला-शिकायत झूठी, जांच में सच सामने आ जाएगा
मैं पहले महात्मा गांधी स्कूल में ही कार्यरत था। उसका यहां से स्थानांतरण होने पर उसके पास स्कूल का कोई दस्तावेज चला गया, जिसे देने आया था। ऑफिस में पहुंचा तो टेबल के कांच टूटे और कागज बिखरे हुए पड़े थे। मेरी झूठी शिकायत की गई है, जांच में पूरा मामला सामने आ जाएगा।-भरत सिंह देवडा, शिक्षक झांकर स्कूल
28 अगस्त को मैं स्कूल में बैठा था। तभी पूर्व में दो माह के लिए प्रतिनियुक्ति पर लगे जाखर स्कूल के शिक्षक भरत सिंह को स्कूल की एक शिक्षिका ने फोन कर के बुलाया। शिक्षक ने वहां आकर पहले तो मेरे साथ अभद्र व्यवहार कर गाली गलौज की फिर ऑफिस में टेबल के कांच फोड़ दिए। स्कूल के सरकारी दस्तावेज हवा में फेंककर गुस्से में मारने पर उतारू हो गया। इस दौरान ऑफिस से कुर्सी पर बैठी महिला शिक्षिका ने बीच बचाव किया तो उसके साथ भी मारपीट पर उतारू हो गया। पुलिस बुलाने की बात कही तो धमकी देकर चला गया। इसलिए शिकायत दी है।सुरेश वाछेटा, संस्था प्रधान, राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय, सिरोही रोड पिंडवाड़ा
मामले में प्रधानाध्यापक ने शिकायत की है। जिसकी जांच की जा रही है।सुरेश प्रजापत, कार्यवाहक सीबीईओ, शिक्षा विभाग पिंडवाड़ा

0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें