परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

शनिवार, 2 सितंबर 2023

दसवीं-बारहवीं की पूरक परीक्षाओं के आवेदन शुरू



 दसवीं-बारहवीं की पूरक परीक्षाओं के आवेदन शुरू

श्रीगंगानगर. राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर की दसवीं व बारहवीं कक्षा के लिए होने वाली पूरक परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन 31 अगस्त से शुरू हो चुके हैं। बिना विलंब शुल्क के ये आवेदन नौ सितंबर तक किए जा सकते हैं। इस संबंध में बोर्ड उपनिदेशक ने सभी सन्दर्भ केंद्र प्रभारियों को आदेश जारी किए हैं।


गौरतलब है कि पूरक परीक्षा के साथ-साथ ड्यू पेपर के भी आवेदन भरे जा सकेंगे। ये आवेदन राज्यभर के 700 से ज्यादा सन्दर्भ केंद्रों के माध्यम से किए जाएंगे। इनमें से जिले में सभी तहसील मुख्यालयों के साथ-साथ जिला मुख्यालय पर तीन संदर्भ केंद्र संचालित है। विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए केवल उसी संदर्भ केंद्र पर उपस्थित होना होगा, जहां से विद्यार्थी ने मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन किया था। बता दें कि स्टेट ओपन बोर्ड ने पिछले सप्ताह ही मुख्य परीक्षा 2023 के परिणाम घोषित किए थे।


ये हैं आवेदन की तिथियां

31 अगस्त- 9 सितंबर बिना विलम्ब शुल्क

10 सितंबर -12 सितंबर 50 रु प्रति विषय विलंब शुल्क

13 सितंबर -14 सितंबर 500 रु असधारण विलंब शुल्क



विलंब शुल्क के साथ जारी मुख्य परीक्षा के फॉर्म

जयपुर स्टेट ओपन बोर्ड से मुख्य परीक्षा के तहत दसवीं में प्रवेश लेने के लिए न्यूनतम आयु 14 वर्ष तथा 12वीं में परीक्षा के लिए न्यूनतम आयु 15 वर्ष निर्धारित की गई है। जबकि अधिकतम आयु सीमा को लेकर कोई बाध्यता नहीं है। दसवीं के लिए सामान्यत: 1450 व 12वीं के लिए 1700 रुपए पंजीयन शुल्क लिया जाता है। इसमें आरक्षित श्रेणियों को 225 रुपए की छूट प्रदान की जाती है।


आरएसओएस की पूरक परीक्षाएं इस साल अक्टूबर-नवंबर माह में आयोजित होंगी। इसके लिए पूर्व में पंजीकृत परीक्षार्थी ही फॉर्म भर सकतें हैं। बोर्ड द्वारा किसी भी परीक्षार्थी को नौ से अधिक अवसर प्रदान नहीं किए जाते हैं। आवेदन-पत्र केवल संदर्भ केन्द्र के माध्यम से ऑनलाइन किए जाने हैं। -भूपेश शर्मा, जिला समन्वयक, विद्यार्थी परामर्श केंद्र, श्रीगंगानगर।



दसवीं-बारहवीं की पूरक परीक्षाओं के आवेदन शुरू Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें