परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

सोमवार, 4 सितंबर 2023

यूटीबी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती पर उठे सवाल, फर्जीवाडे का आरोप



 यूटीबी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती पर उठे सवाल, फर्जीवाडे का आरोप

नागौर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं राजस्थान जयपुर के निर्देश पर जिले में यूटीबी के आधार पर की जा रही नर्सिंग ऑफिसर, फार्मासिस्ट, सहायक रेडियोग्राफर, लेब टेक्निशियन, एएनएम की भर्ती को लेकर जारी की गई सूची पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। नागौर सीएमएचओ की ओर से दस्तावेज सत्यापन के लिए जारी की गई दुगुने अभ्यर्थियों की सूची पर स्थानीय अभ्यर्थियों को प्राथमिकता देने की बजाए बाहरी जिलों के अभ्यर्थियों को शामिल करने, महिला अभ्यर्थियों को 50 प्रतिशत आरक्षण नहीं देने सहित कई प्रकार के सवाल खड़े हो रहे हैं। सीएमएचओ की ओर से जारी सूची के साथ सूचना में बताया गया है कि नर्सिंग ऑफिसर (जीएनएम) के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच 5 सितम्बर को तथा फार्मासिस्ट, लेब टेक्निशियन, रेडियाग्राफर व एएनएम के अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच छह सितम्बर को सुबह 10 से शाम पांच बजे तक सीएमएचओ कार्यालय में होगी, लेकिन सूची जारी होते ही जिलेभर में विरोध शुरू हो गया है। इसे देखते हुए सीएमएचओ डॉ. महेश वर्मा ने अपना मोबाइल स्वीच ऑफ कर लिया है। पत्रिका संवाददाता ने उनसे शनिवार व रविवार को फोन पर सम्पर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उनका फोन बंद आया।


फर्जीवाड़े को लेकर सौंपा ज्ञापन

राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में रविवार को यूटीबी के आधार पर चिकित्सा विभाग की ओर से की जा रही भर्ती में धांधली को लेकर नागौर सांसद को ज्ञापन दिया गया। संरक्षक मुकेश रेवाड़ व राजूराम ईनाणियां ने बताया कि विभिन्न पदों पर यूटीबी भर्ती को लेकर दस्तावेज सत्यापन के लिए दुगुने अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है। इनमें नागौर जिले के अभ्यर्थियों को दरकिनार कर बाहरी जिले के अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है। मेरिट प्रतिशत व अनुभव नंबर भी सूची में नहीं बताए गए हैं। संगठन ने मांग की कि यूटीबी सूची में जिले के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता मिले, सूची में प्रतिशत लिखे जाएं, प्रोविजन सूची में कार्यानुभव के नंबर लिखे हों, महिलाओं को 50 प्रतिशत सीटें आरक्षणानुसार मिले और सूची रिव्यू करके दुबारा जारी की जाए। इस दौरान चैनाराम जाखड, नेमीचंद फिडौदा, प्रेम पूनिया, हरेंद्र फूलफगर, राजेश टेलर, थानसिंह, जितेंद्र डिडेल, कमलेश, पप्पूराम भाकर, सरिता राहड़, उपस्थित रहे। संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि सोमवार को जिलेभर के नर्सेज प्रदर्शन कर जिला कलक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन देंगे।


नागौर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में यूटीबी आधार पर नर्सिंग ऑफिसर, फॉर्मासिस्ट, एएनएम, लैब टेक्नीशियन आदि पदों पर की जा रही भर्ती में नागौर ज़लिे के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता नहीं देने तथा महिला अभ्यर्थियों को पूरा आरक्षण नहीं देने के विरोध में नर्सिंग कर्मचारियों एवं अभ्यर्थियों की ओर से सोमवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया जाएगा। राजस्थान नर्सेज यूनियन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष व नागौर ज़लिाध्यक्ष मनफूल पूनिया ने बताया कि सोमवार को सुबह 10 बजे नेहरू गार्डन में एकत्र होकर भर्ती में की जा रही धांधली को लेकर चर्चा होगी तथा उसके बाद ज़लिा कलक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा। पूनिया ने बताया कि इसके बाद सीएमएचओ कार्यालय का घेराव भी किया जाएगा। पूनिया ने बताया कि जारी की गई सूची को निरस्त करवाकर नई सूची जारी करने की मांग की जाएगी, जिसमें नागौर जिले के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाए।

यूटीबी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती पर उठे सवाल, फर्जीवाडे का आरोप Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें