महात्मा गांधी स्कूलः विद्याधर नगर में सीट 111 और आवेदन 2197, गांधीनगर में 114 सीटों पर सिर्फ 900
राज्य सरकार के अंग्रेजी माध्यम के महात्मा गांधी स्कूलों के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इसके साथ ही अब आवेदनों की स्थिति सामने आने लगी है। कई स्कूल ऐसे हैं जहां खाली सीटों के मुकाबले 10 गुणा तक आवेदन आए हैं, तो ऐसे स्कूलों की संख्या भी कम नहीं जहां खाली सीटों से भी कम आवेदन आए हैं। वजह- स्कूल संख्या में बढ़ोतरी के चलते पहले खोले गए स्कूलों में आवेदन घटे हैं। अब स्कूलों में आए आवेदनों की सूची स्कूल नोटिस बोर्ड पर गुरुवार को चस्पा की जाएगी। इसके बाद शुक्रवार को प्रवेश की लॉटरी निकलेगी। जयपुर जिले में 214 स्कूल हैं। ग्रामीण इलाकों में भी कई स्कूलों में आवेदन संख्या कम रही है।
आज चस्पा होंगी सूची, प्रवेश के लिए लॉटरी कल
आवेदनों की स्थिति को देखा जाए तो सबसे पहले खोले गए जिला और ब्लॉक स्तर के स्कूलों में आवेदन संख्या अधिक है। क्योंकि यह स्थापित हैं और यहां स्टाफ भी पूरा है। जबकि पिछले साल और इस साल खोले गए नए स्कूलों में आवेदन संख्या कम रही, क्योंकि स्कूल संख्या बढ़ने से बच्चों के घर के पास ही यह उपलब्ध है। साथ ही नए स्कूलों में प्रवेश के लिए अभिभावक तैयार नहीं हैं।
सीटें व आवेदनों की स्थिति
नाम सीटें आवेदन
विद्याधर नगर 111 2197
आदर्श नगर 179 1200
गांधी नगर 114 900
बास बदनपुरा 30 57
ब्रह्मपुरी 130 97
रामगंज 1 28 107
महात्मा गांधी स्कूल
प्रदेश के 1600 से अधिक महात्मा गांधी स्कूलों में 3 लाख से अधिक बच्चे हैं। कई स्कूलों में 3 वर्षीय प्री- प्राइमरी शुरू हो गई है। पढ़ाने के लिए पूर्व प्राथमिक शिक्षकों को महिला बाल विकास विभाग से शिक्षा विभाग में मर्ज किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें